एक नए कांसेप्ट को लेकर बनी फिल्म 'डायन ' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया है.इस फिल्म में तनुश्री को डायन के किरदार में दर्शाया गया है जिसे पोस्टर में देखा जा सकता है.इस फिल्म को रितेश ठाकुर ने डायरेक्ट किया है.और साथ ही फिल्म का संगीत भी उन्होंने ही दिया है.रितेश ठाकुर की फिल्म में अक्सर ही म्यूजिक काफी दमदार होता है.इस फिल्म की निर्मात्री नेहाश्री है.नेहाश्री की हर फिल्म का इंतजार दर्शक हमेशा ही काफी बेसब्री से करते है.