आइसीएमआर लैब जबलपुर ने 5 जून 2020 को भेजे गए 51 सेम्पल की रविवार दोपहर रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दो पॉजिटिव, दो प्रक्रियाधीन तथा शेष 47 को नेगेटिव बताया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त दोनों मजदूर भी 25 मई 2020 को मजदूर बस में बैठकर छिंदवाड़ा आए थे, जिन्हें प्रदेश की सीमा पर रोका गया।