योजनाओं के बावजूद भी जब गायों को न्याय नहीं मिला तो गाय तहसील पहुंच गई

2020-06-08 13

यूपी में गायों के लिए तमाम प्रकार की योजनाएं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही है। लेकिन इन योजनाओं के बावजूद भी जब गायों को न्याय नहीं मिला तो गाय तहसील पहुंच गई। दरअसल मामला झांसी जिले के मोड तहसील का है। जहां भारतीय जनता पार्टी के सुरजीत राजपूत ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर गायों की व्यवस्था सही कराने की मांग की थी। लेकिन प्रशासन ने उनकी इस शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे परेशान किसानों के साथ भाजपा नेता सुजीत राजपूत सैकड़ों गाय लेकर मोर तहसील पहुंच गए। उसके बाद जैसी किसान मोड तहसील पहुंचे तो उसके मेन दरवाजे पर तहसीलदार और एसडीएम ने दरवाजे बंद करा दिए। जिसके बाद किसानों और गेट पर खड़े होम गार्डों के बीच जमकर नोकझोंक हु।ई उसके बाद किसानों के हल्ला बोल के आगे होमगार्ड मजबूर हो गए और दरवाजे खोलने पड़े उसके बाद तहसील परिसर में सारी गायों को अंदर कर दिया। उसके बाद पूरी तहसील में हड़कंप मच गया। वहीं तहसील के दोनों बेटों पर किसानों के बड़े-बड़े हुजूम खड़े हो गए। जिससे कि गाय बाहर ना सके कई घंटे गायों से तहसील परिसर में हड़कंप मचा रहा। वहीं इस मामले पर कोई भी अधिकारी किसी प्रकार का जवाब नहीं दे सका। संबंधित तहसील के अधिकारियों से इस मामले पर बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस मामले को साफ इंकार कर दिया। फिलहाल में सवाल ही नहीं है साहब की गए तहसील में आई है साहब सवाल है कि गायों के लिए करोड़ों की योजनाएं उत्तर प्रदेश को दी गई, लेकिन गौशालाओं के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जिसकी जीती जागती तस्वीर आज देखने को मिली। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires