शामली की कांधला थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी एक युवक ने कई माह पूर्व अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाकर अपलोड कर दी थी। मामले में साइबर सेल ने आरोपी युवक को अवैध तंमचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरान निवासी युवक मोहित पुत्र निर्मल ने चार माह पूर्व अवैध तमंचे के साथ अपनी वीडियो बनाकर टिक टोक पर अपलोड कर दी थी। मामले में साइबर सेल प्रभारी कर्मवीर सिंह ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।