बुजुर्ग मरीज के हाथ-पैर बांधने के मामले में शाजापुर सिटी हॉस्पिटल को प्रशासन ने किया सील

2020-06-08 33

शाजापुर शहर के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती बुज़ुर्ग मरीज़ उम्र 80 साल के लक्ष्मीनारायण पिता गुलाब निवासी रनायल (राजगढ़) द्वारा इलाज के पैसे नहीं देने के कारण इनके हाथ-पैर पलँग से बांध कर पटक दिया था। इस अमानवीय व्यवहार के संबंध में मीडिया से मिली शिकायत के आधार पर कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय द्वारा जाँच दल का गठन किया गया था। जाँच दल में शाजापुर SDM (राजस्व) साहबलाल सोलंकी, डॉ. आलोक सक्सेना एवं डॉ. दीपक पिप्पल की जाँच टीम ने शिकायतकर्ता एवं मरीज के परिजनों के कथन अंकित किए। तथा केस हिस्ट्री रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरांत विभिन्न बिन्दुओं पर जाँच की। अनियमितताओं के चलते सिटी हॉस्पिटल को सील करने की प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।

Videos similaires