शादी का झांसा देकर लड़की से बनाता रहा शारीरिक सम्बन्ध

2020-06-07 42

फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाने के अंतर्गत लकड़ी गांव की गरीब विधवा महिला कौशल्या देवी की लड़की के साथ गाँव के ही युवक जितेंद्र विश्वकर्मा ने शादी का झांसा देकर गलत काम किया जिस से उस लड़की के 4 माह गर्भ ठहर गया है। यह मजबूर विधवा 2 महीने से दर-दर भटका रही,पुलिस अधीक्षक के पास गई परंतु आज तक आरोपित व्यक्ति के ऊपर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए आज इस गरीब ने मीडिया का सहारा लिया। देखना यह है कि क्या इस गरीब को न्याय मिल पाता है ? क्या जिले की पुलिस इस पीड़ित महिला की फरियाद को सुनेगी ? क्या आरोपित व्यक्ति के ऊपर गंभीर धाराएं लगाकर उसे जेल भेजा जाएगा ?

Videos similaires