नहर में नहाने गए वृद्ध का पैर फिसलने से डूबकर दर्दनाक मौत

2020-06-07 34

मामला झांसी जिले के थाना व कस्बा समथर का है, जहां वृद्ध मुन्ना खा नहर में नहाने समथर नहर में गया था तभी उसका पैर फिसल गया जिससे वह नहर में डूब गया, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने समथर पुलिस को दी, काफी खोजबीन के बाद नहर से बाहर निकाला गया, घटना के संबंध में मृतक के भतीजे दिलीप ने जानकारी देते हुए बताया कि वह समथर नहर में नहाने गए थे, जिससे उनका पैर फिसल गया और वह नहर में डूब गए जिससे उन्की मौत हो गई, वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है।