अवैध शराब की भटिट्यों के लिए हरे पेड़ों की ली जा रही बलि
2020-06-07
29
वैश्विक महामारी कोरोना के संकट ने आज पूरे विश्व को पर्यावरण के महत्व को बताया है। इसके बावजूद राजधानी जयपुर से महज 30-35 किमी दूर एक गांव में शराब माफिया अपनी भटिट्यों के लिए हरे पेड़ों की बलि ले रहे हैं।