दिल्ली के अस्पतालों में दिल्ली वालों का ही होगा इलाज

2020-06-07 17

दिल्ली में प्राइवेट अस्पतालों में इलाज को लेकर हुए विवाद के बाद अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज नया ऐलान किया है। इसके मुताबिक अब सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवासियों का ही इलाज होगा। दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के चलते यहां पर डॉक्टर की विशेष टीम ने सरकार को सलाह दी है कि 15 हजार बैड की जरूरत मरीजों के लिए पड़ सकती है। इस सलाह के बाद ​मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण पर काबू होने तक दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों और प्राइवेट अस्पतालों में दिल्ली के स्थानीय निवासियों को ही इलाज मिल सकेगा।
हालांकि राजधानी में स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज हो सकेगा। दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह भी ऐलान कर दिया है कि दिल्ली के बॉर्डर अब सभी राज्यों के लिए खोल दिए जाएंगे।
केजरीवाल ने बताया कि कोरोना संकट और अस्पतालों की सुविधाओं देखते हुए सरकार ने 5 डॉक्टर की एक कमेटी बनाई थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जून माह के अंत तक दिल्ली के लोगों को 15,000 बेड की ज़रूरत होगी। उनका यह कहना है कि फिलहाल दिल्ली के अस्पताल दिल्लीवासियों के लिए होने चाहिए। अगर बाहर के राज्यों वालों का इलाज भी यहां किया गया तो यह बेड तीन दिनों में ही भर जाएंगे। ऐसे में गंभीर बीमारियों वाले मरीजों के इलाज का संकट होगा।
वहीं सोमवार से ही दिल्ली में रेस्टॉरेन्ट मॉल धार्मिक स्थल खुल रहे हैं। इस पर भी केजरीवाल ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपील की है कि लोग इस अनलॉक के दौरान भी लॉकडाउन मानकर रहें तो कोरोना संक्रमण को काबू किया जाए सकेगा। साथ ही केंद्र सरकार ने जो एहतियात बरतने के लिए कहा है वह सभी एहतियात बरतने जरूरी होंगे। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि दिल्ली में होटल और बैंक्वेट हॉल नहीं खुलेंगे। कोरोना संकट बढ़ने पर होटलों के कमरों को क्वारंटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने बुजुर्गों से अपील करते हुए कहा कि आप यह मानकर चलें कि आपके लिए लॉक डाउन अभी भी लागू है। सभी बच्चे और बुजुर्ग घरों में ही रहे।
आपको बता दें कि अनलॉक के पहले चरण में ही देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है। दिल्ली में कोरोना मरीजों काा आंकड़ा 27 हजार के पार हो गया हैं। हालांकि 10664 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इन 24 घंटों में यहां एक भी मौत नहीं हुई है। अब तक यहां पर 761 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं।

Videos similaires