विधुत विभाग की लापरवाही से हुई महिला की मौत

2020-06-07 24

झाँसी जनपद में कुछ दिन पूर्व विजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक परिवार के दो लोगो अपनी जान देकर गवाना पड़ा। जिसके बाद भी विधुत विभाग द्वारा सजकता नही दिखाई गई। और फिर एक वार विजली विभाग की लापरवाही के चलते एक महिला की जान चली गयी। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भदरवारा में खुले में शौच के लिए गई महिला विधुत करंट की चपेट में आ जाने से मोके पर मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह झाँसी मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदरवारा निवासी गायत्री पत्नी विनोद कुमार बुनकर (42) शौच के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गयी हुई थी। जहां पर सड़क किनारे से विधुत लाइन में करंट आने से पास में ही खेत मे लगी तार फेंसिंग में करंट दौड़ गया। और महिला उसी करंट की चपेट में आ गयी। जिससे मोके पर ही वह अचेत होकर गिर गयी। जिसे ग्राम के ही लोगो व परिजनों द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर चिकित्सक देशराज राजपूत ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व उपजिलाधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे। ओर मौका मुआयना किया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। मृतिका के परिजनों ने विधुत विभाग की लापरवाही को बताते हुए कार्यवाही की मांग की। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires