मनरेगा का काम कर रहे मजदूरों को गांव के दबंगों ने धमकाया

2020-06-07 17

अलीगढ़ के थाना चंडौस इलाके के एलमपूरा गांव में मनरेगा मजदूरों के साथ मारपीट व उनके औजार तोड़ने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दबंगों ने गांव में बन रहे रोड का विरोध किया है। इतना ही नही दबंगों ने काम करने पहुंचे मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए उनके औजार तक तोड़ डाले जिसकी शिकायत महिला ग्राम प्रधान ने एसपी ग्रामीण से की है। एसपी ग्रामीण ने वीडियो के आधर पर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए है। दरअसल अलीगढ़ के थाना चंडौस इलाके के एलमपूरा गांव की महिला प्रधान है और उन्हें गांव में विकास कार्य कराने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। महिला प्रधान ने ग्राम पंचायत की जमीन पर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया तो गांव के ही दबंगों ने विरोध शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस और एसडीएम के हस्तक्षेप से सामुदायिक शौचालय तो बन गया लेकिन महिला प्रधान के परिवार को धमकाया गया महिला ने जब मनरेगा के तहत श्रमिकों को काम दिया तो दबंगों ने महिला प्रधान के पति के साथ मारपीट कर डाली। इतना ही नही गांव के दबंगों ने प्रधान को धमकी दी है कि वह गांव में विकास कार्य नहीं करने देंगे। यह घटना थाना चंडौस के एलम पुरा गांव की है. थाना चंडौस के गांव एलमपुरा की प्रधान मधु देवी ने मार्च के महीने में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया महिला ग्राम प्रधान मधु देवी गांव दशा बदलना चाहती है खेत में शौच को जाने वाली महिलाओं के लिए उन्होंने गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया है। लेकिन कुछ दबंगों को यह विकास कार्य रास नहीं आया और मधु देवी को जाति सूचक शब्दों के साथ धमकाते है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires