Blood donation is a great donation that can give life to a person. However, people often hesitate to donate blood because they feel that it will harm them when it is not. Due care is taken during blood donation, so that there is no harm to the donator. Let us tell you some things related to blood donation, which everyone should know.
रक्तदान एक ऐसा महादान है, जो किसी व्यक्ति को जीवनदान दे सकता है। मगर, अक्सर लोग ब्लड डोनेट करने में हिचकिचाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उन्हें नुकसान होगा जबकि ऐसा नहीं है। रक्तदान के दौरान पूरी सावधानी बरती जाती है, जिससे डोनेटर को कोई नुकसान नहीं होता। चलिए आपको बताते हैं रक्तदान से जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जो हर किसी को पता होनी चाहिए।
#BloodDonation