झांसी से 15 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित उनाव बालाजी धाम जहां पर झाँसी के कई श्रद्धालु जाते हैं, वहां पर आज भी पहुज नदी से निकलकर गहरे पानी से शव जलाने जाना पड़ता है। शव यात्रा को गहरे पानी से होते हुए जाना कितना निंदनीय है यह तो आप वीडियो देख कर ही समझ सकते हैं और इस पर भी अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। इस गहरे पानी पर या तो कोई पुल का निर्माण हो या पानी की निकास की उत्तम व्यवस्था की जाए। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस विधानसभा के विधायक मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा है।