इंदौर में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राउ से विधायक जीतू पटवारी के भतीजे कुणाल पटवारी और उसके साथियों पर पुलिस ने मारपीट और बलवे की धारा सहित जान से मारने की धमकी और गाली गलौज का केस दर्ज किया है। राउ थाने की सब इंस्पेक्टर अनिला पाराशर ने बताया, 4 जून की शाम कुणाल पटवारी ने कार से अपने साथियों के साथ जाते समय टोल नाके पर डंडे से मारपीट करते हुए तोड़फोड़ की थीं जिसकी शिकायत टोल मैनेजर संतोष सिंह ने 5 जून की देर रात करते हुए पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी दिए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।