रूपायन संस्थान (राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ फोक्लॉर) की ओर से संचालित कोमल कोठारी स्कूल ऑफ फोक म्यूजिक के लंगा बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार हयात खान के नेतृत्व में मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसका मीडिया नेक्सट सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया गया।