शामगढ़ पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

2020-06-06 2

मंदसौर जिले के शामगढ़ में शामगढ़ पुलिस द्वारा अवैध रुप से शराब को परिवहन करते हुवे शामगढ की और आ रहै ईनोवा कार को मुखबिर की सूचना पर शामगढ़ पुलिस ने ढाबला गुर्जर रोड औकार पैलेस के पास घेराबंदी कर कार के अंदर से 7 पेटी देसी एवं विदेशी शराब को पकडी जिसकी किमत 28000 रुपये किमत बताई गई है। पकडी गई शराब का वाहन चालक आरोपी मनोज बेरागी नामक व्यक्ति राजस्थान के नजदीकी भवानीमंडी से ला रहा था। उसे पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा, यह शराब राजस्थान से ला रहा था। आरोपी मनोज भवानी मंडी का रहने वाला है पुलिस आरोपी सें पुछताछ कर रही है कि यह अवेध शराब कहा से लाया और कहा देने  जा रहा था फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अवेध शराब की जांच में जुटी। 

Videos similaires