लॉकडाउन में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, जगह-जगह हो रहा अवैध खनन

2020-06-06 32

शाहजहांपुर के थानाक्षेत्र परौर के गोली नंगला व गढ़ी मे जोर शोर से रात्रि में मिट्टी खनन हो रहा है पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जंग रहा है। पूरे प्रदेश में लॉक डाउन घोषित है। वही इस वैश्विक महामारी में कुछ खनन माफिया बेखौफ बने हुए है जो रात्रि मे खनन करने से नहीं वाज रहे हैं। अधिकारियों का इनके अन्दर जरा भी खौफ नहीं है जैसे अधिकारियों ने और सरकार ने इन्हें खुली छूट दें रखी है खनन माफिया खनन करके ग्रामीण लोगों के घरों में पटान कर रहे हैं यह खनन रात्रि में किया जाता है लगातार लंबे समय से चल रहे जेसीबी के साथ दर्जनों ट्रैक्टर लॉकडाउन का फायदा उठाकर नियमों को ताक पर रखकर जमकर मिट्टी खनन कर रहे है। सूत्रों के अनुसार अवैध रूप से मिट्टी का खनन ज्यादातर रात में ही होता है। रात में अँधेरे का फायदा उठाकर और इस समय लॉक डाउन मे जिलाधिकारी ने लोगों के आवागमन पर छूट क्या कर दी। लोगों में जरा सा भी खौफ का नाम नहीं, लेकिन खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि ग्रामीणों को पास बनवाने को नहीं कहा जाता है जेसीबी वाला खुद पास बनवा कर आता है तथा स्थानीय पुलिस का रुपयों के बल मुँह बन्द कर दिया जाता है और पास बनवाने का बहाना बनाकर मिट्टी खनन करता है। मीडिया ने हो रहा है। अवैध मिट्टी खनन को लेकर ट्वीट भी किया। शाहजहांपुर पुलिस का रिप्लाई मिला। जिस पर शाहजहांपुर पुलिस ने रिप्लाई में थाना परौर को निर्देशित भी किया लेकिन स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। 

Videos similaires