अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क पुलिस ने बाबा कालौनी में अवैध असलाह की फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में बने-अध बने तमंचे और उसके उपकरण बरामद किए हैं। प्रेसवार्ता कर खुलासा करते हुए अलीगढ़ एसपी क्राइम डॉ अरविन्द कुमार ने बताया कि अवैध असलाह बनाने वाला गैंग काफी समय से इन अवैध हथियारों को बनाकर अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करता था। अब तक यह गैंग हजारों अवैध हथियार बनाकर सप्लाई कर चुका है। एसपी क्राइम ने बताया कि जब मौके पर पुलिस ने दबिश दी तो आठ लोग तमंचे बनाते हुए दिख रहे थे लेकिन मौके का फायदा उठाकर 2 लोग फरार भी हो गए जिनकी तलाश में कार्यवाही की जा रही है।