ट्विटर पर अचानक ट्रेंड करने लगा #VirushkaDivorce, देखिए कैसे कैसे बने मीम्‍स

2020-06-06 1


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा शनिवार को अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. इतना भर होता तो भी ठीक था, लेकिन ट्रेंड कुछ अलग ही तरह का था. ट्रेंड था #VirushkaDivorce. इस तरह की बात अचानक सामने आई तो लोग सुबह सुबह चौंक गए. उन्‍हें समझ नहीं आया कि आखिर ये हुआ क्‍या है, लेकिन ये पता नहीं कब और कैसे ट्रेंड करने लगा. लोग इसकी सच्‍चाई जानना चाहते थे, लेकिन पता किसी को नहीं चल पाया कि क्‍या हुआ है. हालांकि पिछले दिनों एक भाजपा नेता ने विराट कोहली को सलाह दी थी कि वे अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा को तलाक दे दें, लेकिन यह बात आई गई हो गई, लेकिन शनिवार को यह अचानक ट्विटर का टॉप ट्रेंड हो गया.
#virushkadivorce #ViratKohli #Anushkasharma