दोस्त के ट्रैक्टर पर खराब हुई नीयत, साथी की कर डाली हत्या

2020-06-06 31

दो दोस्तों ने महज इसलिए साथी को मौत के घाट उतार दिया कि उसके पास मौजूद ट्रैक्टर पर दोनो की नीयत खराब हो गई थी। दो दिन पूर्व उसी ट्रैक्टर के लिए दोनो दोस्तों ने मिलकर साथी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया था और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए थे। शनिवार को जिले की संग्रामपुर पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिले की एसपी डा. ख्याति गर्ग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज संग्रामपुर एसओ राजीव सिंह ने दोनो आरोपियों को क्षेत्र के हिम्मतगढ़ नहर के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मुरारपुर मजरे उत्तरगांव निवासी मनीष यादव पुत्र सुरेश यादव और अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा मजरे गंगौली निवासी मनोज मिश्रा पुत्र रघुपति मिश्रा के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि आरोपी मनोज मिश्रा के पास से मृतक अंकित सैनी का पर्स जिसमें कुल 700 रुपये व आधार कार्ड बरामद हुआ है। पूछने पर आरोपी ने बताया कि मारने के बाद उसकी जेब से पर्स निकाल लिया था जिसमें कुल 2100 रुपये थे, शेष रूपये खर्च हो गये हैं। वही दूसरे आरोपी मनीष यादव के पास से 2 मोबाइल बरामद हुआ है, जिसमें एक मोबाइल मृतक अंकित सैनी का है। जिसे मारने के बाद उसकी जेब से निकाल लिया गया था। एसपी ने जानकारी दिया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम दोनों ने मिलकर गड़ासे से अंकित सैनी को मारा था और ट्रैक्टर लेकर भाग गये थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर हिम्मतगढ़ नहर पुलिया के पास झाड़ी से आला कत्ल गड़ासा बरामद हुआ है।

Videos similaires