गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर केरल के मल्लापुरम ज़िले में एफ़आईआर दर्ज हुई है. मेनका गांधी पर इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने के साथ-साथ शांति और सौहार्द्र को बिगाड़ने का आरोप लगा है. मल्लापुरम ने एसपी अब्दुल करीम ने बताया, उन्हें सात से ज्यादा शिकायतें मिली हैं जिनमें मेनका गांधी पर भड़काऊ बातें कहकर शांतिभंग की कोशिश और उपद्रव भड़काने का आरोप लगाया है. सभी शिकायतों को एक साथ करके मनेका गांधी पर आईपीसी की धारा 153 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
More news@ www.gonewsindia.com