उत्तर प्रदेश के अमेठी में जिले के एल वन हॉस्पिटल में खाना बनाने वाले दो युवकों समेत 13 लोगों की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कम्प मच गया है। सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने इस मामले की पुष्टि की है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में अमेठी ब्लॉक में 2, गौरीगंज में 6, जामो में 4 व जगदीशपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज मिले हैं। इन पाजिटिव मरीजों में जिला मुख्यालय गौरीगंज के असैदापुर स्थित कोविड एल वन हॉस्पिटल में खाना बनाने वाले दो युवकों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में अब तक पाए गए कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या दोहरे शतक के करीब पहुंच गई है, ये संख्या अब 196 पर पहुंच गई है। इसी क्रम में बता दें कि वर्तमान में जिले में एक्टिव केसों की संख्या 126 हो गई है, जबकि 70 लोग इलाज के बाद ठीक होकर डिस्जार्ज हो चुके हैं।