लड़की ने वीडियो जारी कर कहा मां-बाप ने 5 लाख में किया मेरा सौदा, सच जानकर दंग रह गई पुलिस

2020-06-06 1

girl-makes-fake-video-against-her-parents-for-marry-with-boyfriend

बागपत। उत्तर प्रदेश में एक लड़की ने एक वीडियो वायरल कर सनसनी फैला दी कि उसके अपने ही मां बाप उसका सौदा करने जा रहे हैं, और उन्होंने उसे बंधक बना रखा है। वीडियो वायरल कर जो आरोप लड़की ने लगाया वह वाकई सनसनीखेज था। वीडियो एक सामाजिक संस्था के पास पहुंचा, जिसके बाद बागपत पुलिस की मदद से संस्था के लोग वायरल वीडियो में बताए गए एड्रेस पर पहुंच गए और लड़की को कस्टडी में ले लिया, लेकिन पुलिस पूछताछ में जब राज खुला तो सब दंग रह गए।

Videos similaires