medical-student-found-dead-in-gomti-river-lucknow
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को हजरतगंज इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नर्सिंग की छात्रा का शव गोमती नदी में मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मल्लाहों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने पहचान कराने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि छात्रा गुरुवार को घर में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में रुकने की बात कहकर निकली थी। छात्रा की हत्या की गई है या फिर ये आत्महत्या का मामला है, पुलिस ऐसे तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर आगे की तफ्तीश कर रही है। वहीं, छात्रा की मौत की खबर से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।