टीएमयू में इलाज के दौरान रामपुर के युवक की मौत, जांच में कोरोना पोज़ीटिव आया

2020-06-05 25

कोरोना संक्रमित युवक की मौत के बाद अंतिम संस्कार हुआ।मुस्लिम रीतिरिवाज के अनुसार युवक का अंतिम संस्कार किया गया।रामपुर के कैमरी थानां इलाके का बीकॉम के 22 वर्षीय छात्र की मुरादाबाद के टीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई है। आज युवक का अंतिम सस्कर किया गया। आपको बता दे कि केमरी के मोहल्ला सिंघाडियान निवासी युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में सुबह उसकी भी मौत हो गई। नगर पंचायत द्वारा गलियों को बंद कर पूरे मुुहल्ले को सील कर  हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। अंतिम सस्कर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ पुलिस बल प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे थे। मौके पर मौजूद सीओ ए के पाण्डे ने बताया कि 22 साल का युवक था। आज वो एक्सपायर हो गया था। उसकी मुस्लिम रीतिरिवाज के अनुसार ओर गाइड लाइन के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया।

Videos similaires