सोशल मीडिया पर किसी फोटो और वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे वायरल कर दिया जाता है। वहीं किसी पुरानी फोटो और वीडियो को नया बताकर भी उसे शेयर किया जाता रहता है। कई बार सच्चाई कोसों दूर होती है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग बिना सच जाने उसे वायरल करते रहते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस चार दिनों तक गले में मौजूद रहता है। साथ ही यह भी दावा किया गया है कि पानी पीने या गरारे करने से वायरस खत्म हो जाता है। राजस्थान पत्रिका की फैक्ट चैक टीम ने इस दावे की जांच की तो पता चला कि यह दावा गलत है। पोस्ट की जांच में सच्चाई सामने आई कि अब तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि कोरोना वायरस चार दिनों तक गले में रहता है। विशेषज्ञों का कहना है कि पानी पीना या नमक के पानी से गरारे करना एक अच्छी आदत है, लेकिन यह कोरोना वायरस को ठीक नहीं कर सकता है।
यह हो रहा वायरल
फेसबुक पर राजेंद्र राय ओशो प्रेमी नाम के एक यूजर ने इस पोस्ट को शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट में लिखा है कि "कोरोना वायरस फेफड़ों तक पहुंचने से पहले चार दिनों तक गले में मौजूद रहता है। इस समय व्यक्ति को खांसी होती है और गले में दर्द भी होता है। अगर वह इस दौरान पानी पीता है और गर्म पानी में नमक/सिरके डालकर गरारे करता है तो वायरस खत्म हो जाता है। यह जानकारी लोगों तक पहुंचाएं क्योंकि आप इस जानकारी से किसी को बचा सकते हैं।"