युवक को गोली मरकर किया घायल, पुलिस लगी जाँच में

2020-06-05 6

शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी युवक को तीन दिन पूर्व चार लोगों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रहीं है।  तीन दिन पूर्व कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी युवक अमर पुत्र मीरहसन अपने घर से दवाई लेने के लिए गया था। इसी बीच रास्ते में पड़ोस के हीं असलम ने अपने परिवार के अरशद, राशिद ने एक अन्य के साथ मिलकर युवक अमर को गोली मारकर घायल कर दिया था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले में कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रहीं है। 

Videos similaires