गुजरात में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। एक और कांग्रेस विधायक बृजेश मेरजा ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले पार्टी के दो विधायकों अक्षय पटेल और जीतू चौधरी ने इस्तीफा दिया था। स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने दोनों के इस्तीफे स्वीकार भी कर लिए हैं। अब राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए दो सीटें निकालना भी मुश्किल है जबकि बीजेपी तीन पर जीतती नजर आ रही है