रतलाम जिले के आलोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत थूरिया आलोट मार्ग के बीच मुखबिर की सूचना मिलने पर आलोट थाने के एस आई विजय बामनिया द्वारा एक दल बनाकर नाकेबंदी की गई जिसके उपरांत दो मोटरसाइकिल पर तीन लोग आते हुए दिखाई दिए जिन को रोकने पर हम तलाशी लेने पर उनके पास से दो देसी कट्टा, कारतूस सहित बरामद हुए। पूछताछ करने पर आरोपी उक्त वाहनों का भी जवाब नहीं दे पाए, तीनों आरोपियों को हिरासत लेकर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया,पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व आलोट नगर में की गई चोरी की वारदातों में भी अपना हाथ होना कबूला तथा उनसे चोरी हुए कुछ सामान भी बरामद हुए।