खाद्य सामग्री वितरण को लेकर लड़े मनरेगा मजदूर लगाया प्रधान पर आरोप

2020-06-05 19

गोंडा-पर्यावरण दिवस पर मनवर नदी के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में मजदूरों को लइया वितरण में पक्षपात को लेकर मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी उड़ाते हुए आपस मे ही मार पीट की, जिसके बाद लोगो ने बीच बचाव करते हुए इस मारपीट को तस्वीरों को बड़ी घटना में तब्दील होने से बचा लिया गया। चूंकि सभी मजदूरों के हाथ मे फावड़े और कुदाल थे इस कारण मामला बढ़ने पर इस मारपीट में इनका भी उपयोग मजदूर कर सकते थे। यह विकास खंड इटियाथोक का तारी परसोहिया ग्राम सभा है। जहां आज विश्व पर्यावरण दिवश पर अपना अस्तित्व खोती जा रही पौराणिक मनोरमा नदी के जीर्णोद्धार के कार्यक्रम का सांसद गोण्डा कीर्तवर्धन सिंह, जिलाधिकारी,आयुक्त,मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भूमि पूजन कर जीर्णोद्धार का फीता काटकर उद्घाटन कर, फावड़ा चला कर शुभारम्भ किया गया। वहीं नदी के किनारे पौधा रोपण का कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर सांसद गोण्डा कीर्तवर्धन सिंह ने पर्यावण दिवस पर इस कार्यक्रम को सराहनीय बताया। सांसद व अधिकारियों के कार्यक्रम स्थल से जाते ही वहां मनोरामा नदी के जीर्णोद्धार के लिये लगे मनरेगा मजदूरों को लइया वितरण करते समय पक्षपात को लेकर मजदूर आपस मे भीड़ कर सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जी उड़ाते हुए जम कर मारपीट की और लइया को जमीन पर बिखरा दिया।गनीमत यह रही की लोगो ने दौड़ कर बीच बचाव कराया जिससे हाथ मे फावड़ा कुदाल लिये मजदूर उसका उपयोग नही कर पाए। मजदूरों ने बताया कि लइया का वितरण में पक्षपात को लेकर आपस मे मारपीट हो गई। वहीं ग्राम प्रधान जंग बहादुर ने बताया कि लइया को लेकर मजदूर आपस मे मारपीट कि जिसका बीच बचाव करा दिया गया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires