नीमच । विधायक दिलीप सिंह परिहार की अनुशंसा पर नीमच विधानसभा क्षेत्र की 8 पंचायतों में केंद्र सरकार की मनरेगा योजना के अंतर्गत दो करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से गौशालाओं के निर्माण किए जाना है जिसकी स्वीकृति मिलने के साथ ही पूरे क्षेत्र के मजदूरों को भी रोजगार मिल सकेगा। मिली जानकारी के अनुसार विधायक श्री परिहार ने मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों हरनावदा, बामनबर्डी, चलदू, भंवरासा,थडोली,तालखेड़ा, सेमली चन्द्रावत में गौशाला के चयन हेतु अनुशंसा की है। प्रत्येक गौशाला के निर्माण पर 29 लाख रुपये का व्यय किया जाना है। विधायक श्री परिहार ने बताया कि, जिला पंचायत को इस आशय का अनुशंसा पत्र दे दिया है तथा जल्दी ही इन ग्राम पंचायतों में गौशाला निर्माण का कार्य शुरू हो सकेगा तथा क्षेत्र के सैकड़ों मजदूरों को रोजगार की प्राप्ति हो सकेगी।