दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार डिजिटल संगोष्ठी का आयोजन किया

2020-06-05 10

आज मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय, रामपुर व अखिल भारतीय प्रबंध विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में covid-19 के दौरान बहुआयामी बदलाव किये गए। विषयक दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार / डिजिटल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वेबीनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि आई ए विश्वविद्यालय, इरान के कुलपति प्रोफेसर हामीद सेरेनी, विशिष्ट अतिथि महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एच के सिंह, जौहर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुल्तान मो. खान, कोलंबो विश्वविद्यालय, श्रीलंका के प्रोफेसर एस. एम. गोम्स, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल के वरिष्ठ शिक्षाविद डा. प्रेमचन्द्र पटेल, अखिल भारतीय प्रबंध विकास परिषद के मुख्य संपादक डा शैलेश कुमार सिंह व आयोजन सचिव डा पुलकित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती की अर्चना व दीप प्रज्वलन कर किया। अखिल भारतीय प्रबंध विकास परिषद के प्रतिनिधि व आयोजक डा शैलेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हामीद सेरेनी जी, प्रोफेसर एच के सिंह व सभी अतिथियों का आनलाईन स्वागत किया।

Videos similaires