Chandra Grahan 5 June 2020 जानिए चन्द्गग्रहण को लेकर दुनिया भर के देशों में क्या-क्या हैं मान्यताएं

2020-06-05 26

साल का दूसरा चन्द्रग्रहण(Chandra Grahan 2020) आज लगने जा रहा है। यह उपच्छाया चन्द्रग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse)होगा। दस जनवरी को भी उपच्छाया चन्द्रग्रहण ही पड़ा था। इसमें चांद के आकार में कोई परिवर्तन नहीं आएगा। बस उसकी छवि कुछ मलिन हो जाएगी। यानि चांद मटमैला-सा दिखाई देगा। यह ग्रहण रात 11.16 मिनट से शुरू होगा जो कि 6 जून को 2.32 मिनट तक रहेगा। यानि कुल 3 घंटे 18 मिनट तक यह ग्रहण रहेगा। ग्रहण वैसे तो एक खगोलीय घटना है, लेकिन दुनिया में इससे जुड़ी मान्यताएं अलग हैं।
#LunarEclipsc2020 #PenumbralLunarEclipse #Chandragrahan2020