देश में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई लोगों में इससे संक्रमित होने का डर भर गया है. कोरोना काल में ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें लोगों ने कोरोना पॉजिटिव होने के शक में सुसाइड कर लिया हालांकि बाद में उनकी रिपोर्ट निगेटिव निकली. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक डॉक्टर लोगों में उम्मीद न हारने की बात कहते हुए कोरोना को हराने की बात कह रहे हैं. डॉक्टर वीडियो में कई अहम बातों को बताते हुए समय रहते तीन-चार दिन का बेड रेस्ट के साथ फल जैसे संतरे इत्यादि से विटामिन सी और अंडे से जिंक आदि लेने की बात कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
#Coronavirus #COVID19 #Curefromcorona