कानपुर बॉडी लिफ्टिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन ने कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर सरकार से जिम, फिटनेस सेंटर, योग सेंटर खोलने की। अपील की रवि रावत ने बताया कि सभी जिम,फिटनेस सेंटर,योग सेंटर इत्यादि को पुनः खोला जाए 15 मार्च से हमारे जिम मंद कर दिए गये, परंतु लॉकडाउन-3 में सबसे पहले शराब के ठेके खोले गए। उसके पश्चात कुछ दूसरी अन्य सेवाओं को चालू किया गया। जो जल्दी थी सरकार ने पहले चरण में सभी शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, धार्मिक स्थल, रेल सेवा, बस सेवा, राष्ट्रीय हवाई सेवा, रेस्टोरेंट, सैलून इत्यादि चालू करने का आदेश कर दिया है। हमारी मुख्य समस्या तो यह है की पिछले 3 माह से हम लोग बेरोजगार हो चुके हैं। 3 माह से हमारे जिम बंद पड़े हैं। जिस कारण हम सबके सामने आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। कुछ जिम ट्रेनर नए काम की तलाश में भटक रहे हैं। परंतु उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा है। एक तरफ तो सरकार कहती है की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाओ परंतु कैसे फिटनेस सेंटर बंद रख कर, जाकि हमारे कितने ही काबिल कोचों ने अर्थराइटिस, स्पॉन्डिलाइटिस, हाइपरटेंशन, शुगर, थायराइड जैसी बीमारियों का समाधान एक्सरसाइज व योग द्वारा किया है। खुले थूकना मना है फिर भी लोग पान, मसाला खाकर खुले में थूक रहे हैं। अब तो लगता है कि देश को हष्टपूत,स्वास्थ नौजवानों की जरूरत नहीं है।