thousands-of-grains-soaked-on-grain-purchase-centers-of-mp
भोपाल। चक्रवाती तूफान निसर्ग की वजह से पूरे मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश हुई है। बुंदेलखंड समेत प्रदेश का कोना-कोना जमकर भीगा है। बारिश के चलते मध्य प्रदेश में सरकार के इंतजामों की पोल भी खुल गई। प्रदेश के कई खरीद केन्द्रों से हजारों क्विंटल अनाज भीगने की तस्वीरें सामने आई हैं।