मेरठ: एक ही IMEI नंबर से 13,000 मोबाइल फोन ऐक्टिव, चीन की साजिश तो नहीं ?

2020-06-05 3,714

meerut-13-000-mobile-phone-active-with-the-same-imei-number-is-this-china-s-conspiracy

नई दिल्ली- दुनिया भर में कोरोना वायरस के फैलने के लिए चीन को जिम्मेदार माना जा रहा है। दक्षिण चीन सागर में भी वह माहौल बिगाड़ने की लगातार कोशिश कर रहा है। लद्दाख में तो वह भारत के साथ किसी भी वक्त भिड़ने की ताक में नजर आ रहा है। इन हालातों के बीच पता चला है कि चाइनीज मोबाइल कंपनी Vivo के एक ही आईईएमआई नंबर वाले 13,000 से ज्यादा फोन भारत में ऐक्टिव हैं। यह खुलासा उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने किया है, जिसकी साइबर सेल की जांच में यह तथ्य सामने आया है। मेरठ पुलिस की साइबर सेल इस मामले की आगे जांच में जुट गई है, लेकिन चीन जिस तरह की हरकतों में लगा हुआ है, उससे बहुत बड़ी भारत विरोधी साजिश की आशंकाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।