एक ही परिवार के तीन कमरों के ताले चटका करके बीती रात हुई लाखों की चोरी

2020-06-05 23

समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा बेलमा में एक ही परिवार के तीन कमरों के ताले चटका कर के बीती रात हुई लाखों की चोरी नगदी सहित ले गए। जेवरत ले गए चोर चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। मामला समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा बैलमा का है। जहां राजू और दीपक के द्वारा बताया गया कि बीती रात अपने मकान की छत पर सो रहा था कि सुबह जाकर देखा तो मकान के कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। बक्सा में रखें नगदी सहित रुपए चोरों के द्वारा चोरी। तभी पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले शुरू की।

Videos similaires