आज लगेगा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, अन्य चंद्र ग्रहण से होगा काफी अलग
2020-06-05
39
इस साल के दूसरा चंद्र ग्रहण 5 जून यानी आज लेगेगा. यह ग्रहण एक उपछाया चंद्र ग्रहण होगा जिसे धार्मिक लिहाज से बहुत ज्यादा मान्यता नहीं दी जाती है. ये ग्रहण आज रात 11.15 पर शुरू होगा और रात के 2.34 पर खत्म होगा.