नीमच- कोरोना का कहर बरकरार, 2 पुलिसकर्मी निकले संक्रमित

2020-06-05 28

नीमच प्रशासन ने जैसे जैसे अधिक सेम्पल लेना शुरू किए कोरोना संक्रमित बढ़ने लगे है। जिसमे कोरोना योद्धा दो पुलिस कर्मी भी है। कल प्राप्त रिपोर्टो के आधार पर कल ही पॉजिटिव पेशेन्ट की संख्या 48 हो गई है। जिसमे अधिकतर जावद से ही है। उम्मेदपुरा से 2 ओर 2 पुलिस कर्मी है। जिले में पहले के मिलाकर 193 पॉजिटिव हो गई है जिसमे रिकवर भी हो रहे है। अभी तक 6 की मृत्यु हो चुकी है।

Videos similaires