निसर्ग तूफान का असर : बारिश ने खोली मध्य प्रदेश सरकार की पोल, खरीद केन्द्रों पर भीगा गेहूं

2020-06-04 2,993

impact-of-natural-storm-in-madhya-pradesh-heavy-rain

भोपाल। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बुधवार रात से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। गुरुवार को इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद, सागर और जबलपुर संभाग में बारिश हुई। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 132 मिमी बारिश खंडवा में हुई है।

Videos similaires