दतिया- सेवढा चुंगी पर बड़ा हादसा। ट्रक ने सड़क पर कर रहे तीन बालको को कुचला। पुलिस से हुई झुमा झटकी, स्थानिये लोग ने लगया जाम। ट्रक की तोड़फोड़, घायल-अभिषेक अहिरवार 14 वर्ष, शिवम अहिरवार 14वर्ष निवासी सेवड़ा चुंगी ट्रक के नीचे आने से घायल हुए। घटना में करन पुत्र हरगोविंद अहिरवार उम्र 14 वर्ष निवासी सेवड़ा चुंगी की मौके पर ही मौत। घायलों को 108 एम्बुलेंस के पायलेट दिलीप तिवारी ईएंमटी शैलेंद्र कनेरिया ने जिला अस्पताल पहुँचाया।