लॉकडाउन का नतीजा: टिड्डी दल का हमला

2020-06-04 129


लॉकडाउन ने की टिड्डी फैलने में मदद
ईरान ने रोका केमिकल का छिड़काव
एफएओ ने पहले ही चेताया था

राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में टिड्डी दल का हमला लॉकडाउन का नतीजा है। सुनने में बात भले ही थोड़ी अजीब सी लगे लेकिन सच यही है। खाद्य और कृषि संगठन का भी मानना है कि लॉकडाउन ने टिड्डी दल को फैलने में बड़ी मदद की है। आपको बता दें कि यह टिड्डी दल ईरान से पाक होता हुआ भारत आया है। लॉकडाउन के कारण ईरान ने टिड्डी दलों को मारने के लिए केमिकल का छिड़काव रोक दिया था नतीजा टिड्डियों को पनपने का मौका मिला और परिणाम हमारे सामने है। जानकारी के मुताबिक अप्रैल के मध्य में भारत, पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में खाद्य और कृषि संगठन के अधिकारियों ने कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन के असर पर चर्चा की थी। बैठक में यह तथ्य सामने आया था कि यदि टिड्डी दल को नहीं रोका गया तो लगातार इनका प्रजजन होता रहेगा। गौरतलब है कि यह वह समय था जबकि न केवल भारत बल्कि विश्व के अन्य देशों में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा था और लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी थी

Free Traffic Exchange

Videos similaires