सांवेर मंडी- देर रात से जारी थी बारिश, खुले में रखा हजारों क्विंटल गेहूं भीगा पानी में

2020-06-04 145

साँवेर की अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे रखा करीब 30 हजार क्विंटल गेहूं देर रात से अलसुबह तक हुई बारिश की भेंट चढ़ गया। मंडी प्रबंधक का कहना है कि बंपर आवक और ट्रांसपोर्टेशन की कमी के चलते माल खुले में रखना पड़ा। देर रात से अलसुबह तक लगातार हुई बारिश की वजह से गेहूं गिला हो गया है। साँवेर मंडी के प्रबंधक रमेश दयाल का कहना है कि बारिश के मौसम को देखते हुए गेहूं के ऊपर प्लास्टिक लगा दी गई थी लेकिन नीचे से पानी घुसा है और बहुत कम मात्रा में गेहूं खराब होने की स्थिति में है, हालांकि मंडी परिसर में खुला पड़ा गेहूं खुद बयां कर रहा है कि पानी गिरने के बाद यहां क्या हाल हुए हैं।

Videos similaires