lic-cash-van-loot-case-police-encounter-five-accused-arrested
अलीगढ़। एलआईसी बिल्डिंग के बाहर कैश वैन से 22 लाख रुपए की लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दो बदमाश अभी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रहीं हैं। पुलिस ने इनके पास से 12 लाख रुपए की रकम भी बरामद की है। बता दें कि पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है।