सीएम शिवराद ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, सुनिए क्यो कहा

2020-06-04 76

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के कई स्थानों में किसानों के चने में तिवड़े का मिश्रण होने के कारण इसे समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदा जा सका था। मैं प्रधानमंत्री मोदी एवं कृषि मंत्री नरेंद्र सिहं तोमर को धन्यवाद देता हूँ एवं उनका अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने हमारे आग्रह पर इसकी खरीदी की मंजूरी दी।किसान भाई अब निश्चिंत हो जाएँ! तिवड़ा मिश्रित चने को खरीदने का रास्ता अब साफ हो गया है। आप 30 जून तक समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर अपना तिवड़ा मिश्रित चना बेच सकेंगे।

Videos similaires