झांसी कानपुर हाईवे मार्ग पर तेज रफ्तार दौड़ रही शिफ्ट कार ने बाइक सवार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार के साथ चार वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल बच्ची को मोंठ स्वास्थ्य भर्ती कराया। मामला झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर नेहरू नगर तिराहे का है। जहां बाइक सवार 60 वर्षीय छेदीलाल में झांसी से उरई की ओर जा रही स्विफ्ट कार ने बाईक सवार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि वृद्ध के साथ उसकी नातिन अमिता 3 वर्षीय भी साथ में थी जो गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी सूचना राहगीरों ने मोंठ थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायल बच्ची का इलाज किया गया और हालत नाजुक होने पर बच्ची को झांसी अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे जहां वृद्ध की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में डायल पीआरबी 0385 के इंचार्ज आरिफ ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हे सूचना मिली जिससे वह मौके पर पहुंचे और घायल बच्ची को मोंठ स्वास्थ्य केंद्र भेंजा।