टिड्डी दल भगाने के लिए किसान ने तैयार किया देसी जुगाड़, दो करोड़ लोगों ने देखा यह वायरल वीडियो

2020-06-04 163

देश के विभिन्न राज्यों में टिड्डी दल लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। उत्तर भारत, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में इसे रोकने के लिए किसानों के साथ ही प्रशासन भी कई तरह के इंतजाम कर रहा है। कहीं कीटनाशकों का स्प्रे किया जा रहा है तो कहीं किसान अपने खेतों में डीजे बजा रहे हैं। वहीं टिड्डों को भगाने के लिए किसान द्वारा तैयार देसी जुगाड़ का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को दो करोड़ से अधिक लोगों ने देखा हैं। इस वीडियो को देख किसान के प्रयास की प्रशासन ने भी तारीफ की। वीडियो को झांसी जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल श्रीवास्तव ने टि्वटर पर एक टिकटॉक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किसान ने खेत के बीच में एक एरोप्लेन जैसा शेप दिया हैं। इसके लिए पानी के पुराने बॉटल, पंखा और एक डिब्बे का इस्तेमाल किया है। हवा के साथ जैसे ही पंखा चलता है तो ड्रम जोर से बजने लगता है। जिसकी आवाज और हवा से टिड्डयां दूर रहेंगी।

Videos similaires