उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड में खड़ी बसों में अल सुबह भीषण आग लग गयी। इसकी चपेट में आकर 7 बसें नष्ट हो गयीं। आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां बुलाना पड़ी। हालांकि तब तक नुक़सान हो चुका था। आग इतनी तेज थी कि पूरा आसमान लपटों और धुएं से भर गया। कुछ ही पल में बसें खाक हो गयीं। सिर्फ ढांचा खड़ा रह गया। बता दे कि उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड से चलने वाली इंटर स्टेट बसें करीब ढाई महीने से बंद खड़ी हैं। ऐसे में अचानक वहां आग लगना कई सवालों को जन्म दे रहा है।