नौकरी के आखिरी दिन ऑफिस के फर्श पर क्यों सोए IPS अधिकारी जैकब थॉमस? खुद किया खुलासा

2020-06-04 1

ips-officer-jacob-thomas-sleep-on-the-office-floor-on-the-last-day-of-his-job

नई दिल्ली। केरल के वरिष्ठ आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों में शुमार जैकब थॉमस अब सेवानिवृत हो गए हैं। 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी थॉमस 31 मई को रिटायर हुए। अपने रिटायरमेंट के बाद से ही थॉमस इन दिनों सोशल मीडिया और समाचार की सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल, जैकब थॉमस ने अपनी नौकरी का आखिरी दिन ऑफिस के फर्श पर सो कर बिताया। सोशल मीडिया पर उन्होंने जमीन पर लगे बिस्तर की फोटो भी शेयर की है जिसको लेकर अब वह चर्चा में हैं।